बहराइच, मई 29 -- बहराइच,संवाददाता। जनपद के विकास खण्ड जरवल स्थित पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली में कार्यरत सहायक अध्यापिका अर्चना पाण्डेय को उनके द्वारा विद्यालय में नवाचार, बेस्ट टीचिंग प्रैक्टिस व शिक्षण कौशल द्वारा छात्रों की पढ़ाई को रोचक बनाने के प्रयासों को मान्यता स्वरूप राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड व भव्या फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक जून को जयपुर में सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम की आयोजक, भव्या फॉउंडेशन निदेशक डॉ निशा माथुर ने बताया कि समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं व कौशल विकास द्वारा देश के सामाजिक उत्थान हेतु मिशन रूप में जुटे समाजसेवी शिल्पकारों के कार्यों को स्वीकार्यता देते हुए सम्मानित किया जा रहा है। रविवार एक जून को होने वाले सम्मान समारोह हेतु देश के अलग-अलग राज्यों से चयनित विभिन्न कार...