बिजनौर, जुलाई 14 -- फजलपुर खास निवासी अब्दुल मतलूब कई साल पहले कारोबार के सिलसिले में गांव से दिल्ली चला गया। जहां उसने अपना ड्राइक्लीन काम शुरू कर लिया। उसके सभी बड़े भाइयों का पूर्व में निधन हो चुका है मतलूब सबसे छोटा भाई था। हादसे में मतलूब के परिवार के छह सदस्य एक साथ खुदा को प्यारे हो गये। मतलूब कुछ साल पहले कारोबार के लिये दिल्ली गया था। जहां ड्राइक्लीन का काम किया। सीलमपुर के वेलकम थाना क्षेत्र में मतलूब ने एक छोटा सा तिमंजिला मकान बना लिया पूरा परिवार एक साथ उसमें रहता था कुछ समय पहले लड़की की शादी की थी। परिवार बड़ा होने के कारण एक दूसरी जगह मकान बना लिया और वहीं रहने लगे। मौत उन्हें फिर खींच कर इस मकान में ले आई। जयपुर से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे, लौट के बाद सभी इसी मकान में रुक गए और यह हादसा हो गया, जिसमें एक साथ ...