नई दिल्ली, जनवरी 22 -- राजधानी के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। प्रेम नगर इलाके में मामूली कहासुनी के बाद देवर ने अपनी भाभी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित किया। पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी मौके पर बुलाया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी देवर की तलाश/हिरासत को लेकर कार्रवाई की जा रही है। घटना के कारणों और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है। खबर अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...