जयपुर, जनवरी 22 -- सड़कों पर थार चलाने वालों का आतंक लगातार जारी है। ताजा मामला जयपुर से आया है। यहां इंडियन एयरफोर्स की तैयारी कर रही एक लड़की को थार ने कुचल दिया। इस घटना में लड़की की मौत हो गई। इस घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान हो गई है। मृतका का नाम अनाया था और वो झुंझुनू की रहने वाली थी। अनाया जयपुर में रहकर एयरफोर्स की तैयारी कर रही थी। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अनाया बुधवार को एक्सप्रेसवे के शांति बाग स्ट्रेच में जॉगिंग कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अनाया को गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर द...