नई दिल्ली, जनवरी 24 -- राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार थार ने कहर बरपा दिया। जयंती मार्केट स्थित चौराहे के पास हुए इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैदल जा रही एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद थार चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। एक्सीडेंट थाना (नॉर्थ) के हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र ने बताया कि यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 12:45 बजे जयंती मार्केट चौराहे के पास हुआ। बाइक पर सवार फैजान (27) और कुलसुम (19) जयंती मार्केट से चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और ओवर स्पीड में आ रही थार ने पहले उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक फैजान थार के नीचे फंस गया। प्रत्यक्षदर्शि...