जयपुर, सितम्बर 18 -- जयपुर के पुराने शहर क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुभाष चौक थाना क्षेत्र में एक जर्जर मकान अचानक भरभराकर ढह गया। इस हादसे में दो महिलाएं मलबे में दब गईं। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया और दोनों को बाहर निकाला, लेकिन गंभीर रूप से घायल धन्नीबाई (60) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी महिला सुनीता (35) के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उनका इलाज जारी है। घटना गुरुवार (18 सितंबर) सुबह करीब 7 बजे हुई। जानकारी के अनुसार मकान कई साल पुराना और जर्जर हालत में था। हादसे के समय परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद नहीं थे। घर में रहने वाले दो छोटे बच्चे बाहर खेल रहे थे, जिससे उनकी जान बच गई। परिजनों का आरोप है कि हादसे की सूचना तुरंत नगर-निगम और रेस्क्यू टीम को दी गई थी, लेकिन कोई भी टीम मौके पर स...