नई दिल्ली, जनवरी 28 -- जयपुर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में हार्ट पेशेंट समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एम्बुलेंस में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा करधनी थाना क्षेत्र में निवारू रोड के पास अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे (एनएच-48) पर हुआ, जहां तेज रफ्तार एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस के अनुसार, एम्बुलेंस झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी निवासी कार्डियक पेशेंट सिराजुद्दीन (67) को लेकर चौमूं के बराला हॉस्पिटल से जयपुर के मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल जा रही थी। सिराजुद्दीन की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें जयपुर रेफर किया था। मंगलवार शाम करीब 7 बजे जैसे ही एम्बुलेंस एनएच-48 पर निवारू रोड के पास शर्मा हॉस्पिटल के सामने पहुंची, तभी तेज रफ्तार क...