नई दिल्ली, जनवरी 24 -- जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में पड़ोसी को गोली मारकर हत्या की कोशिश का मामला महज आपसी विवाद नहीं, बल्कि एक सोची-समझी आपराधिक साजिश निकला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा ने अपने पड़ोसी राधामोहन उर्फ बबलू को मारने के लिए पूरा प्लान तैयार किया था। प्लानिंग से लेकर हथियार, बाइक, पैसे और फरारी तक हर कदम पहले से तय था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा और उसके साथी राहुल टांटिया पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।रंजिश से रची गई साजिश डीसीपी (नॉर्थ) करन शर्मा के मुताबिक, आरोपी रवि मेहरा का इलाके में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह पहले से हिस्ट्रीशीटर है। पड़ोसी बबलू से उसकी पुरानी रंजिश थी, जो...