जयपुर, सितम्बर 15 -- जयपुर में हिंगोनिया टोल प्लाजा पर अचानक हुए धमाके ने वहां मौजूद लोगों को दहला दिया। यह धमाका किसी बम या बारूद से नहीं, बल्कि एक ट्रेलर के टायर फटने से हुआ। टोल बूथ नंबर-6 पर हुए इस हादसे में टिकट कलेक्टर (टीसी) घायल हो गया। धमाके के साथ बूथ के शीशे चकनाचूर हो गए और उनके टूटे टुकड़े टीसी को जा लगे। घायल कर्मचारी को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। टोल प्लाजा पर भारी नुकसान की सूचना है। घटना शनिवार दोपहर करीब 3:57 बजे की है। कानोता से अजमेर की ओर जा रहा हाफ बॉडी ट्रेलर हिंगोनिया टोल प्लाजा पहुंचा। ट्रेलर टोल बूथ नंबर-6 पर खड़ा था, जहां टिकट कलेक्टर बैठे हुए टोल पर्ची बना रहे थे। तभी अचानक ट्रेलर के केबिन का पिछला टायर फट गया। टायर फटने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मचा ...