नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा अमायरा की मौत के मामले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने स्कूल की सीनियर सेकेंडरी स्तर तक की मान्यता (संबद्धता) को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। CBSE द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट में स्कूल प्रशासन की ऐसी गंभीर लापरवाहियां सामने आई हैं, जिन्हें इस दुखद हादसे का मुख्य कारण माना गया है। जांच रिपोर्ट में खुलासा: सिर्फ कागजों में चल रही थी छात्र सुरक्षा CBSE की तथ्य जांच समिति (Fact Finding Committee) ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल परिसर में छात्र संरक्षण से जुड़ी व्यवस्थाएं बेहद कमजोर और दिखावटी पाई गईं। समिति द्वारा चिन्हित ...