नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- राजधानी के पॉश इलाके मालवीय नगर में स्थित 'जोकर क्लब' गुरुवार देर रात जंग का अखाड़ा बन गया। एक बर्थडे पार्टी के दौरान मामूली कहासुनी ने इतना तूल पकड़ा कि क्लब के बाउंसरों और स्टाफ ने डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्रों पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में 10 MBBS छात्र घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने क्लब मालिक और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार (25 दिसंबर) देर रात की है। कालवाड़ के गोविंदपुरा निवासी हरेंद्र कुमार गढ़वाल ने जवाहर सर्किल थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, MBBS फाइनल ईयर के छात्र ईशान अरोड़ा का जन्मदिन मनाने के लिए उनके दोस्तों का एक ग्रुप मालवीय नगर ...