गंगापार, अगस्त 28 -- सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में भारतीय सभ्यता व संस्कृति की विचार धारा को आगे बढ़ाते हुए ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। इस अवसर पर 25 बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी तथा 10 बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सबसे विशेष झलक वह रही, जब बच्चों ने अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ मिलकर चार्ट पेपर पर हाथों की छाप बनाकर प्रेम और अपनापन दर्शाया। इस अनोखी गतिविधि ने सभी के दिलों को छू लिया और बच्चों व बड़ों के रिश्ते को और भी गहरा कर दिया।नन्हे-मुन्नों ने रंगारंग प्रस्तुतियों और नृत्य से सभी का मन मोह लिया। दादा-दादी ने भी बच्चों के साथ खेल-गतिविधियों में हिस्सा लेकर यादगार पल बनाए। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ. नीरज अग्रवाल तथा डॉ. कृतिका अग्रवाल उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन तंत्र की ओर से सभी अभिभावकों को डायरी और क...