लखनऊ, जून 11 -- गोमतीनगर स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में बुधवार दोपहर सवा दो बजे द्वितीय तल पर फैकेल्टी रूम में आग लग गई। आग की तपिश से खिड़कियों में लगे शीशे धमाकों के साथ फटे। दमकल कर्मियों ने पांच गाड़ियों की मदद से घंटे भर में आग पर काबू पा लिया। आग से रूम नंबर 207 के अलावा दो फैकेल्टी और उनमें रखे फर्नीचर जल गए। कॉलेज के द्वितीय तल पर रूम नंबर 207 से धुआं और लपटें निकलती देख पार्किंग में खड़े पीजीडीएम के छात्र आशुतोष मिश्रा ने दोपहर करीब सवा दो बजे शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर कॉलेज की डॉयरेक्टर कविता पाठक व अन्य शिक्षक एवं स्टाफ बाहर आ गए। पहले कर्मचारियों ने खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख आशुतोष ने दोपहर 2:22 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। गोमतीनगर फायर स्टेशन अफसर सुशील कुमार यादव...