जयपुर, सितम्बर 16 -- जयपुर के करधनी इलाके का सोमवार सुबह का दृश्य हर किसी को हिला देने वाला था। शेखावत मार्ग स्थित अरुण विहार में एक बेटे ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह इतनी मामूली थी कि सुनकर हर कोई सन्न रह गया। मां ने बेटे से कहा कि गैस सिलेंडर खत्म हो गया है, मंगवा दे। बस इसी बात पर बेटा तिलमिला उठा और क्रूरता की हदें पार कर दीं। सुबह करीब साढ़े 6 बजे संतोष देवी ने बेटे नवीन सिंह को सिलेंडर लाने के लिए कहा। इस पर नवीन भड़क गया। पहले मां को गालियां दीं और फिर ताबड़तोड़ मुक्कों से पीटने लगा। जब तक मां बेसुध नहीं हो गई, वह हैवानों की तरह वार करता रहा। संतोष देवी को बचाने की कोशिश पति लक्ष्मण सिंह और बेटियों ने की, लेकिन नवीन का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। गुस्से में उसने मां का गला तक दबा दिया। बेह...