कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पांडु उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप मंगलवार को बाइक और साइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पांडु निवासी चन्द्रदेव सिंह के 14 वर्षीय पुत्र पीयूष सिंह तथा तुड़मी निवासी तौफिक अंसारी पिता असगर अंसारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक तेतरौन की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जबकि साइकिल सवार किशोर अपने मुहल्ले से सड़क पर निकल रहा था। उसी दौरान बाइक सवार ने साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीयूष सिंह और बाइक सवार तौफिक अंसारी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए ...