कोडरमा, मई 27 -- जयनगर। जयनगर पुलिस ने विभिन्न मामलों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर फरार चल रहे चार अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी। सोमवार को पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें बीरेंद्र साव और राजेंद्र साव गडगी, रामदेव पासवान कटिया तथा मनोज राम पिपचो निवासी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...