कोडरमा, जनवरी 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत खरियोडीह पंचायत के बेरोगांय गांव में सोमवार को श्री श्री 1008 श्री शतचंडी भगवती सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के अवसर पर सोमवार को ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम वैदिक रीति-रिवाजों के अनुरूप यज्ञाधीश बालमुकुंद पांडेय, आचार्य प्रदुमन शास्त्री, उपाचार्य कुणाल पांडेय एवं वैदिकाचार्य उज्जवल कुमार पांडेय के मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत झंडे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने "जय श्री राम", "जय माता दी" और "जय बजरंगबली" के जयकारों से माहौल भक्तिमय कर दिया। इसके पश्चात विधिवत ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव उपस्थित रहे। वहीं, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य केदारनाथ याद...