कोडरमा, मई 31 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय समेकित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास,15वें वित्त आयोग, आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम, पेंशन योजनाओं सहित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ गौतम कुमार ने विभिन्न विभागों के कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं का सही से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और जनहित में विकास कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। मौके पर बीपीओ विकास कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक विवेक कुमार आदि सहित सभी विभागों के कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...