कोडरमा, नवम्बर 15 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को बाल दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय परिसरों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत, भाषण, चित्रकला और खेलकूद प्रतियोगिताओं ने पूरे माहौल को रोमांचक और खुशनुमा बना दिया। शिक्षकों ने भी बच्चों के मनोरंजन के लिए रोचक गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था। कई विद्यालयों में पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बाल-प्रेम, आदर्शों और शिक्षा के प्रति समर्पण को याद किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को नेहरू जी के जीवन, शिक्षा के महत्व और जिम्मेदा...