अररिया, सितम्बर 12 -- सांसद प्रदीप सिंह की लोगों ने की सराहना फारबिसगंज, निज संवाददाता अररिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के अथक प्रयास से भरगामा प्रखंड के जयनगर से नरपतगंज प्रखंड के घूरना होते हुए नेपाल सीमा तक 135 करोड़ की लागत से लगभग 30 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। इस सड़क को सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृति प्रदान की गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक पत्र के माध्यम से सांसद को इसकी औपचारिक सूचना दी। सड़क को मंजूरी मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्रवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी के पत्र को साझा करते हुए लोगों ने सांसद को बधाई दी। इस महत्वपूर्ण सड़क को क्षेत्र की 'लाइफलाइन करार ...