कोडरमा, जुलाई 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सावन के पवित्र महीने में बाबा बैद्यनाथधाम में जलाभिषेक को लेकर कांवरियों का उत्साह चरम पर है। इसी कड़ी में गुरुवार को कटिया गांव से बाबाधाम एक्सप्रेस कांवरिया समिति के बैनर तले 18 कांवरियों का जत्था हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों के बीच रवाना हुआ। जत्था सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए बाबा बैद्यनाथ के दरबार तक पहुंचेगा और जलाभिषेक करेगा। जत्थे में प्रियंका देवी, सूरज मोदी, राहुल मोदी, बाबू राय, पिंटू राय, विनोद यादव, मुन्ना यादव, सुभाष यादव, शिवेश कुमार, रंजन कुमार, कृष्ण मिश्रा, बीरेंद्र यादव, सूरज यादव, पीयूष यादव, श्रवण पासवान सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...