कोडरमा, सितम्बर 17 -- जयनगर। उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड के करियावा, कंद्रापडीह, हीरोडीह, चेहाल एवं तमाय पंचायतों में पंचायत स्तरीय लोक कल्याणकारी शिविर का सफल आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ उठाया। शिविर में विभागवार काउंटर लगाकर जन वितरण प्रणाली, शिक्षा, कृषि, बाल विकास, स्वास्थ्य, चिकित्सा, पशुधन, मनरेगा, आवास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण, बरसा सिंचाई व हरित योजना से लाभ, अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, गोद-भराई कार्यक्रम, राशन कार्ड वितरण, पेंशन स्वीकृति, आधार पंजीकरण व सुधार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही मुख्यमंत्री ...