आगरा, जुलाई 9 -- मानहानि के आरोप में प्रस्तुत परिवाद में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की ओर से बुधवार को उनके अधिवक्ता अनुराग शुक्ला उपस्थित हुए। उन्होंने जवाब को परिवाद की छायाप्रति मांगी। जिसे अधिवक्ता को रिसीव कराया गया। एसीजेएम 10 की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त नियत की है। प्रार्थी/अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के विरुद्ध परिवाद प्रस्तुत कर आरोप लगाया था कि तीन दिसंबर 2024 को एक समाचार पत्र में कथावाचक ने वाराणसी में कथावाचन के दौरान भारत विभाजन व कश्मीरी ब्राह्मणों के नरसंहार को जयचंदों को दोषी बताया। इससे प्रार्थी को अत्याधिक मानसिक आघात पहुंचा था। पूर्व में कोर्ट द्वारा कथावाचक के उपस्थित न होने पर नोटिस जारी किया गया था। कथावाचक की ओर से उनके अधिवक्ता हाजिर हुए। दौरान सुनवाई अधिवक्ता नरेश सिकरवार...