जौनपुर, अगस्त 26 -- जौनपुर, संवाददाता। गणेश पूजनोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शहर के अलावा गौराबादशाहपुर कस्बा, कजगांव, शीतला चौकियां, धन्नूपुर, बिछिलापुर पतहना, शिवापार चौराहा, धर्मापुर समेत 70 स्थानों पर पंडाल सजाया जा रहा है। मंगलवार को रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश की प्रतिमा पूरे जोशो खरोश के साथ समितियों के लोग ट्रैक्टर, पिकप समेत अन्य वाहनों पर ले जा रहे थे। बुधवार को प्रतिमा की स्थापना करके प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। तत्पश्चात सात दिवसीय गणेशोत्सव का शुभारम्भ होगा। भगवान गणपति की प्रतिमा मंगलवार की देर शाम तक बाजेगाजे और जयकारे के साथ अधिकांश पंडालों में पहुंचा दी गई। सुबह से ही प्रतिमाओं को ले जाने का क्रम शुरू हो गया था। बुधवार को प्रतिमाओं की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। तत्पश्चात सात दिवसीय पूजन-अर्...