सोनभद्र, जून 14 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत ओबरा स्थित गांधी मैदान में चल रहे 10वें राज्य स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के 12वें दिन कुल चार मैच खेले गए। रोमांचक मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने दो मिनट मौन रखकर अहमदाबाद में विमान हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। वहीं मैच के दौरान खिलाड़ी अपने बांह पर काली पट्टी बांधे रहे। पहल मैच फ्रीडम और अनपरा टीम के बीच खेला गया। निर्धारित आठ ओवर के मैच में अनपरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी फ्रीडम की टीम छठवें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच फ्रीडम के खिलाड़ी अमन को दिया गया। दूसरा मुकाबला ...