भदोही, अक्टूबर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास भवन स्थित कार्यालय में शनिवार की शाम डीएम शैलेश कुमार के मार्गदर्शन में सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने अधिकारियों संग बैठक ली। इसमें भारत की एकता के शिल्पकार व देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया कि इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का महत्वपूर्ण अवसर है। जिन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में याद किया जाता है। एक दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रीय एकता के निर्माता, सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुदृढ़ करने के लिए, भारत सरकार के युवा माम...