साहिबगंज, जनवरी 11 -- कोटालपोखर। दिसोम गुरू शिबु सोरेन की जयंती रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर के पलासबोना स्थित आवास में अब्दुल कादिर व अब्दुल गफूर के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर ठंड को देखते हुएपार्टी की ओर से मयुरकोला , पथरिया, हरिहरा, कालू , मिर्जापुर, रिसोड़ सहित कुल 25 पंचायतों के गरीब, असहाय, दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर झामुमो कोटालपोखर पंचायत अध्यक्ष बिनोद भगत, मयुरकोला पंचायत के रमेश हेम्ब्रम सफीकुल इस्लाम,सोमकिस्कु,समीम अख्तर,कामरान सहित झामुमो के सभी पंचायत के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे। फोटो:03

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...