पटना, जनवरी 21 -- सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल क्लब की ओर से कलाकारों ने सुशांत सिंह राजपूत की जयंती उनके निवास स्थान राजीव नगर में मनाई। मौके पर सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत के नाम से क्लब का गठन किया गया है। इससे फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इसमें हमारा पूरा सहयोग रहेगा। क्लब के कलाकार डॉ. सुनील चंद चुन्नी ने कहा कि सुशांत की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। वे अपने अभिनय से करोड़ों के दिलों पर राज करता था। महज 35 साल की उम्र में चले जाना माने ऐसा लग रहा कि हमसब ने अपने परिवार के सदस्य को खोया है। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलेगा। मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, बीएन सिंह, अरूण सिंह, शैलेन्द्र कुमार, चंद्र शेखर, राजेश्वरी सिंह समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...