मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्पुरपुर, वसं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दो अक्टूबर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने तिलक मैदान स्थित कार्यालय में कार्यक्रम किया। इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री एलपी शाही को भी उनकी जयंती पर याद किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि महात्मा गांधी ने जहां सत्य, अहिंसा को अपना हथियार बना कर देश को आजादी दिलाई। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा बुलंद कर देश को किसानों की महत्ता से परिचित कराया। दोनों नेता के आदर्श आज भी पूरे देश में प्रासंगिक हैं। वहीं, एलपी शाही ने देश के गरीब बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए नवोदय विद्यालय की नींव...