गढ़वा, जनवरी 24 -- प्रखंड, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती सादगी और सम्मान के साथ मनाई गई। उक्त अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह सामाजिक न्याय, समानता और पिछड़े-वंचित वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए,जो आज भी प्रासंगिक हैं। वक्ताओं ने उनके आदर्शों को अपनाने और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उक्त अवसर पर प्रम...