बेगुसराय, जनवरी 23 -- खोदावंदपुर, निज प्रतिनिधि। देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंती शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में मनाई गई। इस अवसर पर नेहरु युवा क्लब नुरूल्लाहपुर में सागी के मुखिया इरशाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। मौजूद लोगों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही, गांव के छात्रों के बीच भाषण व चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर बेलाल अहमद, तौकीर आलम, संजीत कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...