गिरडीह, जनवरी 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के पूर्व मंत्री हाजी अब्दुल रज्जाक की जयंती पर देवाटांड़ और महदाडीह मदरसा में शनिवार को कुराअन खानी, मिलाद शरीफ पढ़ा गया। मौके पर मदरसा के 150 सौ बच्चों और बच्चियों को भोजन की व्यवस्था कराई गई। इस कार्यक्रम में मदरसा के बच्चों बच्चियों ने भाग लिया और मिलाद शरीफ के लिए सिरनी का भी इंतजाम किया गया। मौके पर मोमिन कांफ्रेस के प्रदेश महासचिव सह कांग्रेस नेता मो. जैनूल अंसारी ने कहा कि अब्दुल रज्जाक मोमिन कांफ्रेंस के और कांग्रेस पार्टी के बड़े लीडर सह स्वतंत्रता सेनानी भी थे, दलितों आदिवासियों पिछड़ों अकलियतों के हिमायती थे। उन्हीं की याद में उनके साहबजादों ने रांची के इरबा में अब्दुल रज्जाक अंसारी मेमोरियल हॉस्पिटल भी खोले हुए हैं। इस मौके पर गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अ...