बिजनौर, दिसम्बर 25 -- बिजनौर। महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बिजनौर में गुरुवार को भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर वाद-विवाद एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता समेत विभिन्न कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों पर आधारित बैनर प्रदर्शन से की गई। उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया तथा सुशासन दिवस के महत्व को रेखांकित किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. उर्मिला कार्या के मार्गदर्शन में, संकाय सदस्यों तथा एमबीबीएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। संचालन खुशी एवं देव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अटल बिहारी के प्रेरणादायक विचारों पर आधारित कथनों का वाचन किया ...