मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जूरन छपरा स्थित राजद के जिला कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की 79वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. सिंह समाजवाद के सच्चे ध्वजवाहक रहे। वह सादगी की प्रतिमूर्ति और सरल हृदय के जननेता थे। उन्होंने राष्ट्र व समाज के हित में मनरेगा जैसी योजना चलाकर देश का कायाकल्प किया। मौके पर सुधीर यादव, डॉ* रामबाबू यादव, लखिन्द्र कुमार राय, जितेंद्र किशोर, विश्वनाथ कुशवाहा, रतन चौधरी, उमाशंकर यादव, मंगल यादव, मो*अरमान, विकास सहनी, अजय सम्राट, रवींद्र कुमार यादव आदि उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

हिंदी ह...