रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को कड़ाके की ठंड, घने कोहरे से प्रभावित जनजीवन को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विश्व ब्राह्मण संघ और विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण ठंड से जूझ रहे असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए यह अभियान चलाया गया। रामगढ़ के नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, रामगढ़ रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, सब्जी मंडी सहित विभिन्न स्थानों पर 25 जरूरतमंदों के बीच 25 कंबलों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के सेवा ...