गंगापार, नवम्बर 16 -- महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर वन अधिकार संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को जादीपुर में छात्र प्रतियोगिता आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा अमर रहे, उत्तर प्रदेश कोल आदिवासियों को जनजाति का दर्जा दो, वन अधिकार कानून 2006 लागू करो, लोक सभा व विधान सभा सबसे बड़ी ग्राम सभा, स्कूलों को मर्जर नहीं माडर्न करो- स्कूल बंदी का आदेश रद्द करो, किसानों मजदूरों के सभी कर्जे रद्द करो, कनेक्शन काटना बंद करो 300 यूनिट बिजली फ्री करो आदि नारे लगाये। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधि हमारे वोट से जीतकर सदन में जाते है लेकिन हमारी समस्याओं की आवाज नहीं उठाते है। प्रतियोगिता में छह विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जूनियर में अजित प्रथम, अनिकेत...