मधेपुरा, अगस्त 26 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। सोमवार को प्रखंड में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मंडल की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुर सरसंडी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एचएम शंभू कुमार ने कहा कि विंदेश्वरी बाबू युग पुरुष थे। मंडल आयोग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने पूरे देश के पिछड़े समाज का गहन विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार किया। उसी रिपोर्ट के आधार पर पिछड़े समाज को आरक्षण का लाभ मिल रहा है। मौके पर शिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि ससंदीय जीवन में लंबे समय तक प्रवास करने के बावजूद वे हमेशा बेदाग रहे। शिक्षक गौरव कुमार ने कहा कि मंडल जी जाति - धर्म से ऊपर उठ कर लोगों की सेवा की। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व लोगों के लि...