बलरामपुर, अगस्त 28 -- तुलसीपुर, संवाददाता। महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती अवसर पर गुरुवार को युवा कसौंधन समाज तुलसीपुर की ओर से पैसिफिक ब्लड डोनेशन सेंटर में स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल रहे। शिविर में नगर के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान लोगों को संदेश दिया दिया। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि संसार में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। कहा कि सभी का विकल्प हो सकता है, लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं है। कसौधन समाज के अध्यक्ष विजय कसौधन, राम सरन गुप्ता, राधेश्याम कसौधन, प्रभाकर कसौधन, श्याम सुंदर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...