समस्तीपुर, जनवरी 20 -- समस्तीपुर, स्थानीय पटेल मैदान के इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे जिला स्कूली एवं ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन मंगलवार को भिन्न-भिन्न क्लासों के बालक व बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें कुमार जय, परिराज, आरव, लकी प्रिया ने फाइनल मुकाबला जीत कर परचम लहराया। बालक अंडर-6 वर्ग के फाइनल में संत मेरी स्कूल के कुमार जय ने डीएवी के श्रेयस सिंह को हराया। इसी क्लास के बालिका वर्ग के फाइनल में डीएवी की परी राज ने अपने ही स्कूल की तन्वी को हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक अंदर क्लास 8 के फाइनल मुकाबले में संत पॉल स्कूल प्राइमरी के आरव कुमार ने डीएवी के रवि राज को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बालक अंदर क्लास 10 के फाइनल मुकाबले में संत पॉल स्कूल प्राइमरी के आरव ने डीएवी स्कूल के शशांक को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जम...