आरा, जनवरी 23 -- जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ड्यूटी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में बिहार के भोजपुर जिले के वीर सपूत हरे राम कुंवर देश सेवा करते हुए शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलते ही पूरे भोजपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई। गांव से लेकर शहर तक हर कोई गमगीन है और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। शहीद हरे राम कुंवर भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नथमलपुर गांव के निवासी थे। डोडा जिले में ड्यूटी के दौरान सेना की एक बुलेट प्रूफ गाड़ी ऑपरेशन के समय अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में हरे राम कुंवर समेत कुल 10 जवानों ने वीरगति प्राप्त की। शहादत की सूचना मिलते ही नथमलपुर गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने शहीद के घर पहुंच...