लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर रेलवे जम्मू मंडल ने गुरुवार को फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाईं। पहली विशेष ट्रेन संख्या 02238 लगभग 1400 से 1500 यात्रियों को लेकर दोपहर 3:45 बजे जम्मू से वाराणसी के लिए रवाना हुई। इसके बाद नई दिल्ली के लिए एक दूसरी विशेष गाड़ी संख्या 04680 की व्यवस्था की गई जो शाम 5:40 बजे रवाना हुई, जिसमें लगभग 1,500 से ज्यादा यात्री सवार हुए। मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा बाढ़ से फंसे यात्रियों के लिए गाड़ियों के संचालन के साथ-साथ जम्मू, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी जैसे स्टेशनों पर उनके खाने पीने की व्यवस्था करवाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...