भभुआ, अक्टूबर 3 -- भभुआ के सरेवां निवासी पप्पू जम्मू के कटरा में 76वीं बटालियन में थे तैनात जम्मू से दिल्ली और वहां से वाराणसी लाया गया शव, गांव में दी सशस्त्र सलामी भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जम्मू में तैनात कैमूर के सीआपीएफ जवान की एक अक्टूबर को मौत हो गई। मृतक पप्पू राम भभुआ थाना क्षेत्र के सरेवां गांव के निवासी थे। वह अपने माता-पिता के एकलौते संतान थे। कमांडेंट द्वारा जारी पत्र में आत्महत्या की बात लिखी गई है। जबकि परिजन मौत को संदिग्ध बता रहे हैं। उनका शव शुक्रवार की शाम उनके गांव लाया गया, जहां उनके सम्मान में उन्हें सशस्त्र सलामी दी गई। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। वह जम्मू के कटरा में 76वीं बटालियन में तैनात थे। जब उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया, तब भारत माता और पप्पू अमर रहे के नारे गूंज उठे। जबकि घर-परिव...