नई दिल्ली, जनवरी 1 -- जम्मू। सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के गजनसू इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक 19 साल के बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान शरीफुल इस्लाम भुइयां के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह बांग्लादेश के कोमिला जिले के आद्रा का रहने वाला है। बीएसएफ ने उसे बॉर्डर पुलिस पोस्ट गजनसू को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि बल जल्द ही कश्मीर सीमा के दुर्गम इलाकों और जम्मू की महत्वपूर्ण सुरक्षा चौकियों के पास 'ऑपरेशन सर्द हवा' शुरू करेगी, जिसका मकसद घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी का फायदा उठाकर संभावित घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...