नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला की तबीयत बिगड़ कई है। पार्टी नेताओं के मुताबिक 87 वर्षीय नेता की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। इसके बाद शनिवार को उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल्ला के इस सप्ताह की शुरुआत में पेट के संक्रमण हो गया था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि यहां पर उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। इसके बाद शनिवार को उन्होंने श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी नेताओं के मुताबिक अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...