चम्पावत, जून 16 -- खटीमा। आओ हम सब योग करें अभियान के तहत डॉ नवीन भट्ट,डॉ धीरज बिनवाल और डॉक्टर मोनिका के निर्देशन में ग्राम जमौर में रिया के द्वारा 21 में से 21 जून तक निशुल्क योग शिविर चलाया जा रहा है जिसमें पश्चिमोत्तासन,नौकासन, तितली आसन, गोमुखासन, मंडूकासन, चक्की चालासन, त्रिकोणासन, ताड़ासन, द्विकोणासन, सूर्य नमस्कार आदि अनेकों आसान व प्रणायाम का प्रशिक्षण दिया गया जिसके द्वारा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । कैंप में योगासनों के नियमित अभ्यास से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया है योग के साथ- साथ प्राकृतिक चिकित्सा में सूर्य किरण चिकित्सा की जानकारी दी गई सूर्य में उपस्थित सात रंगों का हमारे शरीर में संतुलन अति आवश्यक है इसके घटने या बढ़ने से हमारे शरीर में अनेक रोग हो जाते हैं...