जमुई, जून 11 -- बरहट। निज संवाददाता प्रखंड़ सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह, प्रखंड प्रमुख रूवेन कुमार सिंह,बीडीओ विजय कुमार,सीओ मयंक अग्रवाल, बीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पाल सहित कई विभाग के अधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने किया। बीडीओ विजय कुमार ने सर्वप्रथम विधायक को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित लोगों से परिचय कराया पश्चात समीक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने प्रखंड में संचालित शिक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय नरसौता, राजकीय बुनियादी विद्यालय डाढा तथा प्राथमिक विद्यालय काला पत्थर सहित कई अन्य विद्यालयों में व...