जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- बिहार के जमुई में मालगाड़ी की बोगी का पहिया पटरी से उतरने के दूसरे दिन भी टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस आसनसोल से धनबाद-गया होकर पटना-बक्सर गई। इससे ट्रेन के 4-5 घंटे तक लेट से बक्सर पहुंचने की उम्मीद है। इधर, बक्सर की ट्रेन के मार्ग बदलने से धनबाद के यात्रियों को सहूलियत हो गई क्योंकि झाड़ग्राम मेमू ट्रेन को धनबाद के बजाय बोकारो तक चलाने का आदेश दिया गया था। बताया जाता है कि सोमवार को आरा से दुर्ग के लिए ट्रेन देरी से खुली, जबकि रविवार को आरा से रवाना ट्रेन सोमवार देरशाम तक टाटानगर नहीं आई। दूसरी ओर, दुर्ग से भी साउथ बिहार लेट से खुली जो मंगलवार सुबह आने की उम्मीद है। छपरा एक्सप्रेस को भी लेट चलने के कारण टाटानगर से समय बदलकर रात में 8.45 के बदले में 11.30 बजे रवाना करने का आदेश है। बताया जाता है कि, दिल्ली से पुरुषोत्त...