जमुई, जुलाई 13 -- बरहट । निज संवाददाता दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेलखंड के जमुई रेलवे गेट पास मेन लाइन में कार्य को लेकर आवागमन प्रभावित होगा। इस आशय को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने सड़क किनारे नोटिस चस्पा दिया है। अपने नोटिस में उन्होंने बताया कि फाटक संख्या 46 टी होकर जाने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि दिनांक 12 जुलाई से 16 जुलाई तक फाटक पर रेल कार्य होने के कारण आवागमन समय समय पर बाधित रहेगी। कृपया रेल कार्य में सहयोग करें। वहीं पीडब्ल्यूआई शंभू शर्मा ने बताया कि अप मेन लाइन में स्लीपर डैमेज हो जाने के कारण स्लीपर बदलने के लिए कार्य शुरू किया गया है। चूंकि मुख्य लाइन होने के कारण इस रेलखंड पर कई सुपरफास्ट ट्रेन 130 के स्पीड से चलती है जिस कारण स्लीपर बदलना निहायत जरूरी है। स्लीपर बदलने के कारण ही काशन लिया गया है और युद्ध स्तर पर कार्य च...