भागलपुर, सितम्बर 15 -- सिमुलतला। सिमुलतला में ऐतिहासिक पल का नजारा तब देखने को मिला जब रेलवे द्वारा घोषित तीन जोड़ी ट्रेन का ठहराव का पहली ट्रैन रविवार को 8:35 बजे रात्रि 15234 डाउन दरभंगा - कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस सिमुलतला स्टेशन में रुकी। स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही लोगों ने उत्साह के साथ हरहर महादेव के जयकारा लगाए एवं ट्रैन के चालक व उपचालक को फूलमाला पहना कर स्वागत किया। उत्साह में लोगों ने ट्रेन के इंजन एवं डब्बा को फूलमाला से सजाकर स्वागत किया। साथ ही चालक व उपचालक का मुह मीठा करवाया गया। उपस्थित लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई। ट्रेन ठहराव को भव्य रूप देने के लिए सिमुलतला नागरिक मंच के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित कर भारत सरकार के रेलमंत्री और रेलवे अधिकारियों को अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, ...