देवघर, अगस्त 27 -- देवघर। सीमावर्ती बिहार के जमुई जिला मुख्यालय अवस्थित बाजार में 35 वर्षीय दिव्यांग की मौत सीढ़ी से गिरकर हो गई। मृतक का नाम जयप्रकाश साह है। उनका घर भी उसी मोहल्ले में है। जयप्रकाश जन्म से नेत्रहीन थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने किसी करीबी के घर गए हुए थे और सीढ़ी पर चढ़ते समय संतुलन बिगड़ जाने से नीचे गिर पड़े। परिजनों के मुताबिक घटना के तुरंत बाद घर से उन्हें गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जयप्रकाश साह दिव्यांगता के बावजूद सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहे थे और अपने रोजमर्रा के कामों में आत्मनिर्भर बने रहने का प्रयास करते थे। घटना की सूचना मिलने पर बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया श...